बाड़मेर के जोगाराम 3 सितंबर से लापता है। मयूर नोबल्स एकेडमी में नवी क्लास में पढ़ने वाला जोगाराम 3 सितंबर को स्कूल पहुंचा था, वहां से फिर वह कहां गया उसकी कोई खबर नहीं मिली। दादा अपने पोते का फोटो लेकर उसे तलाश कर रहा है। दादा ने रविवार शाम 4:00 बजे लोगों से प्रार्थना की है कि अगर किसी को भी उसकी पोते की सूचना मिले तो अवश्य सूचना दे।