आज वीरवार को शाम साढ़े सात बजे भटियात विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने ग्राम पंचायत जन्द्रोग में प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान का जायजा लिया।गत दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते पंचायत जन्द्रोग के गांव लाहड़, जन्द्रोग, चकड़ाहन, चलोन, घटु में कई घर खतरे की जद में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि इन गांवों की खेती-बाड़ी पर कहर टूट पड़ा है,