सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे स्थित भुनी टोल प्लाजा पर सैनिक से हुई मारपीट प्रकरण में जांच के बाद NHAI ने टोल पर कार्यरत कंपनी धर्म सिंह एंड कंपनी द्वारा जमा की गई 3,70 करोड रुपए की सिक्योरिटी को जब्त कर लिया है। इसी प्रकरण में टोल कंपनी पर 20 लख रुपए जुर्माना करते हुए 1 साल के लिए पहले ही डिबार किया जा चुका है