मांगरोल स्थित द गणेशा इंग्लिश स्कूल में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल, हॉकी और सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. रवि नागर एवं अध्यक्षता शोभागमल नागर (प्रधानाचार्य) ने की। बास्केटबॉल छात्र वर्ग फाइनल में द गणेशा इंग्लिश स्कूल ने माँ भारती सी.से. स्कूल को हराकर जीत दर्ज की, वहीं छात्रा वर्ग में भी द गणेशा इंग्लिश स्कूल विजेता रहा।