भट्टू क्षेत्र के गांव रामसरा में भारी वर्षा के कारण ड्रेन का बांध टूट गया, जिससे ग्रामीणों को जलभराव और नुकसान की आशंका उत्पन्न हो गई।घटना की सूचना मिलते ही एएसपी दिव्याशीं सिंगला मौके पर पहुंची। एएसपी दिव्याशीं सिंगला ने न केवल स्थिति का निरीक्षण किया, बल्कि स्वयं गांववासियों और पुलिस टीम के साथ मिलकर ड्रेन की मरम्मत में भाग लिया।