प्रयागराज के सैदाबाद क्षेत्र में गुरुवार शाम 4:45 के आसपास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्टेट हाइवे पर हंडिया से प्रयागराज जा रही बस की टक्कर मोपेड से हो गई। इस हादसे में मोपेड सवार की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान कलाम शाह (55) के रूप में हुई है। वह सराय जगदीश, जंगीगंज थाना गोपीगंज का रहने वाला था। कलाम क्षेत्र में कपड़ों की फेरी का काम करता था।