मारो चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम दोहत्रा में एक 45 साल के नकछेद ध्रुव ने अपने घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।नकछेद ध्रुव के परिवार के सदस्य जब खेत में काम करने गए थे तभी उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। परिजन जब खेत में थे तभी बारिश शुरू हो गई तो सभी लोग खेत से वापस लौट आए घर आने पर घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला।