सोलन पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हंसराज निवासी कंधर तहसील अर्की और दीपु निवासी गिल कॉलोनी लोहरा पिंड लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों ने सपरून में एक फैक्ट्री से इलेक्ट्रिक मोटर, एल्युमीनियम की तारों के 10 बंडल और एल्युमीनियम स्ट्रिप के 6 ड्रम चोरी किए थे, जिसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये है।