रामनगर में संयुक्त कमर्शियल वाहन यूनियनों की एक बैठक आज कि गई है जिसमे सभी कमर्शियल वाहन यूनियनों ने बैठक मे अपना समर्थन दिया है। वाहन यूनियन मे अध्यक्ष ने दिन बुधवार को 4 बजे बताया कि जब तक एआरटीओ कार्यालय मे फिटनेस कि व्यवस्था शुरू करने कि माँग बैठक मे कि है। उन्होंने बताया अगर हमारी माँग जल्द पूरी नहीं होती है तो अनिश्चित काल के वाहनों का संचालन बंद रहेग।