लालसोट तहसीलदार एवं वकीलों के विवाद को लेकर महुआ में अभिभाषक संघ ने कार्य का बहिष्कार कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर तहसीलदार को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की।एडवोकेट भुवनेश त्रिवेदी ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि तहसीलदार लालसोट ने सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर पुलिस पर दबाव बनाकर झूठी एफआईआर दर्ज कराई।उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।