जनापुर सर्कल से सिरोही रोड बस स्टेशन जाने वाले रास्ते पर राहगीर का मोबाइल छीनकर बदमाश हुआ फरार ग्रामीणों ने बदमाश का किया पीछा पुलिस को दी गई सूचना पिंडवाड़ा डापावासनिवासी देवाराम मेघवाल का मोबाइल छीनकर बदमाश हुआ फरार देवाराम मेघवाल ने बताया कि अहमदाबाद गया हुआ था हाईवे पर बस में उतारा था उसके बाद वह पैदल दानापुर सर्कल से सिरोही बस स्टेशन जा रहा था