अतरौली क्षेत्र के तरिखल गांव में विद्युत लाइन से पहुंचा करंट से फूलकेसरी,प्रीति सिंह,सतेंद्र सिंह,बाबूलाल , रामस्वरूप , श्रीराम , रंजीवन , राजेश आदि के घरों के मीटर, फ्रिज,पंखा आदि उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों का कहना है कि बिजलीकर्मियों की लापरवाही के कारण उनको नुकसान उठाना पड़ा है। बुधवार 2 बजे जेई सूरज गुप्ता ने बताया ट्रांसफार्मर बदलवाया जा रहा है।