बनियापुर प्रखंड में लपी वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. अब तक 6 गायों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 से अधिक मवेशी संक्रमित हैं। यह बीमारी प्रखंड के 7 गांवों में फैल चुकी है.सबसे ज्यादा प्रभावित बेरूई गांव है, जहां कई पशुपालकों की गायें बीमार पड़ी हैं. रजौली और इब्राहिमपुर सहित अन्य गांवों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.सोमवार के शाम 4 बजे पशु चिकित्सा.......