जनजातीय समाज का पर्व करमा पूरे डुमरी प्रखंड में श्रद्धा,उल्लास और परंपरा के साथ संपन्न हुआ।करमा पूजा में मुखिया का स्वागत किया गया।मुखिया नूरुद्दीन अंसारी ने गुरुवार को अपराह्न करीब 4.30 बजे जानकारी दी।कल्हाबार पंचायत के विभिन्न गांवों में आयोजित करमा पूजा में पंचायत के मुखिया नूरउद्दीन अंसारी शामिल हुए।