जिला कुरुक्षेत्र के गांव तंगोर और झरौली में सड़के और खेत जलमग्न हो गए हैं। और गांव वासियों का एक दूसरे गांव से भी संपर्क टूट चुका है। लगातार कई दिन हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी के आसपास लगते गांव में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। और उसी के चलते गांव तंगोर और गांव झरौली में भी के खेतों और सड़कों पर जल भराव हो गया है।