उदयपुर जिले के मेवाड़ गिर्वा चौकी अहीर समाज के चुनाव रविवार शाम 6 बजे सम्पन्न हुए। जिसमे समाज के लेहरी लाल अहीर ने अपना परचम लहराया। उदयपुर, राजसमन्द, भीलवाड़ा के 18 गाँव मदारा, लक्ष्मीपुरा, पिपली डोडियान, कुरज, पिपली अहिरान, मेघाखेड़ा, पेमाखेड़ा, गोगाथला, नानु का खेड़ा, मेणिया, लदानी, सकरावास, फूंकिया, ढ़लवालिया का खेड़ा, उदय सिंहजी का खेड़ा लोग मौजूद थे।