पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में थाना कोन पुलिस टीम ने CEIR पोर्टल की मदद से एक खोया हुआ एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर उसके स्वामी रवि राघवेन्द्र पुत्र अशोक जायसवाल निवासी विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र को बुधवार को सुपुर्द किया।