इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फोरलेन पर ग्राम में धुलेट बस स्टैंड के पास दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक क्रमांक जेजे 37 जी 9153 धीमी गति से बस स्टैंड के सामने सड़क पर जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक क्रमांक जेजे 27 एक्स 9031 ने जोरदार टक्कर मार दी।