दमोह जिला विपणन अधिकारी इंद्रपाल सिंह राजपूत ने आज रविवार शाम 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जबेरा और दमोह को छोड़कर सभी जगह DAP उपलब्ध है सोमवार या मंगलवार तक यहां भी उपलब्ध होने की संभावना है। जिन्होंने जिन किसानों के क्रेडिट कार्ड या सहकारी बैंक या अन्य किसी बैंक की सदस्यता नहीं ली है। उनसे सदस्यता लेकर डबल लॉक से खाद्य वितरण की समस्या से निपटने अपील की।