बोकारो जिले के सेक्टर-1B में क्वाटर का छज्जा अचानक धरासाई होने से इस्पात कर्मी के पूरा परिवार दहशत में है।इस घटना के दौरान एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है।गुरुवार समय लगभग साढ़े बारह बजे मिली जानकारी में बताया गया कि बोकारो इस्पात नगर में क्षतिग्रस्त आवासों में हो रहे घटना में कमी आने के बदले घटनाएं बढ़ते जा रही है।अभी सेक्टर 12 में डैमेज क्वाटरों का मुद्दा।