जिले में मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मीरगंज क्षेत्र में स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में टाटा ब्रांड के नकली नमक के पाउच बरामद किए। मौके से व्यापारी फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, एफएसडीए को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि मीरगंज कस्बे में एक व्यापारी गोदाम के अंदर मिलावटी और नकली नमक का जखीरा तैयार कर रहा है। एक सूचना पर एफएसडीए और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जब टीम ने गोदाम का ताला तोड़कर तलाशी ली तो अंदर बोरियों में भरा भारी मात्रा में नकली नमक और टाटा नाम से छपे पाउच मिले। अधिकारियों ने मौके से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। प्राथमिक जांच में पाया गया कि नमक की क्वालिटी बेहद घटिया थ