कम्पिल क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित राईपुर चिनहटपुर में एक महत्वपूर्ण घटना सामने आई।सोमवार को ग्रामीणों द्वारा बनाया गयाअस्थाई पुल बाढ़ के पानी में बह गया था।जिससे दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।वही कम्पिल-बदायूं मार्ग पर गांव राईपुर चिनहटपुर के पास बाढ़ के कारण सड़क कट गई थी।ग्रामीणों ने बल्ली और गाटर से अस्थाई पुल बनाया