सूरतगढ़ की बसंत विहार कॉलोनी में 3 बदमाशों ने रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। हालांकि कॉलोनीवासियों के सजग रहने के चलते वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। कॉलोनी निवासी पंकज शर्मा ने शनिवार शाम को बताया कि घटना बीती रात करीब 10:45 बजे की थी। वे मौके पर भी आए और ईंट पत्थर फेंक कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, पर वे भाग गए।