बारीयातू थाना क्षेत्र के फुलसु ग्राम के पास मंगलवार की रात करीब 9 बजे बाइक दुर्घटना में दो फुटबॉल खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए l जिनकी पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के कसमार गांव निवासी शुकर गंझू के पुत्र विकास गंझू एवं दिलमोहन उरांव के पुत्र अमरेस उरांव के रूप में हुई l जिसे बालूमाथ सीएचसी लाया गया जहां डॉ सुरेंद्र कुमार द्वारा इलाज किया गया l