सिंगाही-निघासन सड़क मार्ग पर एबलान पब्लिक स्कूल के पास नहर पुलिया से घनश्यामपुरवा जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। नहर की पटरी कट जाने से मार्ग टूट पड़ा, जिसके बाद नहर विभाग ने बाईं पटरी के हिस्से को बंद कर दिया है। लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।