तरहसी प्रखंड के मंझौली टू पंचायत की मुखिया चांदनी सिंह के पति अनुज कुमार की गाड़ी रोककर उनके साथ मारपीट की गयी। उनके सिर, हाथ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आयी है। इलाज कराने के बाद अनुज ने शनिवार सुबह तरहसी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। घटना शुक्रवार देर शाम की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।