बता दे कि नियमितीकरण, मासिक मानदेय में 50 प्रतिशत वृद्धि और मितानिन कार्यक्रम को एनजीओ को नही देने की मांग मितानिन कर रहे है। जिसको लेकर प्रदेश भर के मितानिन माह से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। वही अपनी मांगों को लेकर बस्तर और बालोद क्षेत्र की मितानिन मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकली थी। जिसे धमतरी पुलिस ने आज धमतरी बाईपास मार्ग में रोक दिया।