शहर की तुलसी कॉलोनी में एक बीघा जमीन को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।छोटे भाई के पुत्र बंटी,अजय,रतन सिंह ने लालू सिकरवार के साथ मिलकर रमेशचंद्र जाटव,उनकी पत्नी वैजंती देवी,पुत्रवधु सोमवती देवी और लालो देवी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।घटना में चारों लोग घायल हो गए।पीड़ित पक्ष ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।