समस्तीपुर में तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिपुर डिवहार के बहादुर राय (71) के तौर पर हुई है। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के पास की है। मृतक के पोते उमाशंकर कुमार ने बताया कि दादा जमीन सर्वे के काम से शुक्रवार को लक्ष्मीपुर गांव गए थे। वहां से साइकिल से घर लौट रहे थे।