हाथियों का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. हाथियों लगातार किसानों की फसलों व मकानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इलाके में भारी दहशत है.बीती रात को चार हाथियों ने कांसाबेल वन परिक्षेत्र के पोखराटोली स्थित बिलिवर्स ईस्टर्न चर्च को नुकसान पहुंचाया है.चारों हाथियों ने चर्च के चारों ओर चर्च को तोड़ दिया है.