कुशीनगर जिले में मानसून की पहली ही बारिश ने नगर पालिका परिषद पडरौना की तैयारियों की पोल खोल दी है। वार्ड नं 5 समेत कई इलाकों में जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई, जिससे मुख्य सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। हालत यह है कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है और कई लोग फिसलकर घायल भी हो गए। नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की।