कीरतपुर नेरचौक फोरलेन को पूरी तरह से सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इस फोरलेन को सुचारू करने को लेकर प्रयास किए गए हैं। हालांकि अभी भी फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही वन वे ही है। लेकिन प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द फोरलेन को पूरी तरह से सुचारू किया जाए। प्रशासन की ओर से भी एनएचएआई को निर्देश दिए गए हैं।