दलोदा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थान से दो व्यक्तियों कों अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा की कार्रवाई,पहली कार्यवाही निम्बोद चंदाखेड़ी रोड से आरोपी गोपाल पिता कारू लाल धनगर को 30 क्वार्टर देसी प्लेन शराब के साथ पकड़ा दूसरी कार्रवाई ग्राम नंदावता से आरोपी भोलाराम पिता कारू लाल की को 33 क्वार्टर के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया था,