सिंहपुर स्थित जुबिलेंट खाद फैक्ट्री से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान से परेशान किसानों ने कपासन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन । कपासन उपखंड क्षेत्र के सिंहपुर स्थित जुबिलेंट खाद फैक्ट्री से निकलने होने वाले प्रदुषण से आसपास के खेतों में फसलों को हो रहे नुकसान से परेशान किसानों ने बुधवार दोपहर बाद 2 बजे कपासन उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को एक ज्ञापन सौंपा।