फतेहपुर जिले के देवी गंज निवासी पत्रकार सुनील गुप्ता का पिछले 27/08/2025 को रोड एक्सीडेंट हो गया था जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज आबूनगर स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल में चल रहा था । इलाज पूर्ण होने के बाद आज मानवता परिवार के सदस्य होने के नाते घर पहुंच कर मानवता परिवार की टीम ने इलाज में खर्च हुए 36000- की चेक देते हुए सहयोग प्रदान किया।