उपमुख्यमंत्री ने कहा- जल्द लेंगे निर्णय बांदीकुई स्थित संत दुर्बलनाथ आश्रम में पैनोरमा निर्माण की मांग विधानसभा में उठी है। विधायक भागचंद टांकडा ने गुरुवार को यह मुद्दा उठाया। उन्होंने गुरुवार शाम 7 बजे बताया कि खटीक समाज के आराध्य देव एवं राष्ट्रीय संत दुर्बलनाथ महाराज की समाधि बांदीकुई में स्थित है। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।