खरगोन जिले के अवनी ग्राम स्थित ब्रजधाम हवेली में सातवें पाटोत्सव महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार दोपहर 3 बजे पुष्टिमार्ग के पांच तत्वों पर तीन दिवसीय रसपान महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आचार्यपीठ पर विराजित परम पूज्य वैष्णवाचार्य श्री 108 यदुनाथजी महाराज ने श्रीवल्लभ प्रभु के गुणगान कराते हुए कहा कि कलियुग में हर कोई रोगी है, जिसका इलाज केवल भगवान का स्मरण है।