परैया में रविवार संध्या 4 बजे गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने घटना दुर्घटना में मृत ग्रामीणों के परिजन से मुलाकात की। लोदीपुर गांव में मृतक विमलेश यादव व बृजनंदन पासवान, उपरहुली गांव के नदी में डूबने से मृत अकलू मांझी व परैया बाजार के मृत राकेश कुमार के परिजन से मिलकर शोक संवेदन व्यक्त की और आर्थिक सहायता भी प्रदान की।