गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे करीब जीरन तहसील के ग्राम हरवार में पीले मोजेक वायरस से प्रभावित सोयाबीन की फसल ने किसानों की उम्मीदें तोड़ दीं। कुलदीप सिंह जाट और मानसिंह जाट ने 16 बीघा में बोई सोयाबीन की फसल मुनाफा न दिखने पर खुद ही रोटावेटर से नष्ट कर दी। किसानों ने बताया कि प्रति बीघा सिर्फ 20–30 किलो ही सोयाबीन निकल रही है, जिससे लागत भी पूरी नहीं हो रही। अब व