अब कटंगी थाना सीमा की सड़कों पर डायल 100 की जगह डायल 112 वाहन दौड़ता हुआ नजर आएंगा। कटंगी थाने को गत दिवस एक डायल 112 वाहन मिल गया है। इसमें चालक और पुलिसकर्मी कैमरे की निगरानी में रहेंगे. इससे आम लोगों के साथ उनके व्यवहार पर नजर रखी जा सकेगी। थाना प्रभारी धमेन्द्र कुसराम ने रविवार की शाम साढ़े 07 बजे वाहन की विधिवत पूजा अर्चना की।