पोठिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर डुमर पेट्रोल पंप के निकट सड़क किनारे खड़ी एक कार में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर जबरदस्त होने के कारण कार पर सवार कुल तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी को ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली ले जाया गया।जहां अस्पताल पहुंचते पहुंचते एक व्यक्ति की मौत हो गया।