पटना पश्चिमी क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर विगत 24 घंटे में 28 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बढ़ती पुलिस दबिश के कारण चार अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। छापेमारी के क्रम में एक ऑटोमेटेड राइफल, 1 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 50 जिंदा कारतूस और 93 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है।