नगीना देहात क्षेत्र के गांव कोटकादर निवासी शाकिर ने बाइक चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए डेलपुरा नन्नू के सोनू,डेलपुरा के गौरव कुमार,धीमरहेडी के अरविंद को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी की गई पांच बाईके बरामद की।पुलिस ने गुरुवार की सांय करीब पांच जानकारी देते हुए बताया कि तीनो का चालान कर दिया।