महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपड़ा के शारदा नगर निवासी रविन्द्र कुमार पाटिल का पुत्र अर्जुन पाटिल (19) गुरुवार से लापता है. शुक्रवार की देर रात उसे घाटशिला स्टेशन में देखा गया था. परिजनों की सूचना पर आरपीएफ लगातार खोजबीन कर रही है. रविवार को झाड़ग्राम से इंस्पेक्टर आरके मिश्रा और एसआई एससी घोष के नेतृत्व में कई जगह खोजबीन की गयी।