पथरा बाजार थाना अंतर्गत पाली गांव निवासी 26 वर्षीय संदीप की मौत के मामले में ग्रामीणों ने शनिवार सुबह लगभग 8:00 बजे बांसी डुमरियागंज मार्ग पर लाश रखकर 10 लाख रुपए की मुआवजा की मांग की तथा सड़क को जाम कर दिया। गत 30 जुलाई को अनियंत्रित बस की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मौत हो गई।