गुना में धरनावदा थाना के नेशनल हाईवे 46 की गादेर घाटी पर पिकअप वाहन और कंटेनर की टक्कर हो गई। 24 अगस्त को सामने आई जानकारी में 22 अगस्त को कंटेनर ओर पिकअप वाहन की टक्कर में दोनों वाहनों में बैठे लोग बाल बाल बचे, किसी को चोट नही आई। लेकिन दोनों वाहनों में टूट फूट से काफी नुकसान हुआ है। दोनों वाहनों के चालकों ने की शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।