मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा पैकागोला में अज्ञात चोरों के द्वारा करीब एक लाख से अधिक की सम्पति की चोरी कर ली गयी।घटना की जानकारी देते हुए मंगलवार को रात्रि करीब 7 बजे गृह स्वामी ने बताया कि घर मे निर्माण का कार्य चल रहा है।पांच दिन से काम बंद था।आज संध्या जब घर का दरवाजा का ताला खोलें तो देंखे की घर रखा ट्रक का सामान,मोटर,बिजली पार्ट्स,इंडेक्सन चूल्हा