कोईलवर प्रखंड क्षेत्र के कोईलवर छपरा फोरलेन राजापुर गांव के समीप रविवार की दोपहर 1:00 बजे छपरा से कोईलवर के तरफ जा रही बेलगाम ट्रक में बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक संजीव कुमार उम्र 25 वर्ष सीता रमेश सिंह थाना उसरी खुर्द ग्राम हिसुआपुर जिला सारण का निवासी था।