आरोन के गोटी मोहल्ला में सूने मकान में चोरी के आरोप ए समीर खान निवासी किला मोहल्ला आरोन को आरोन थाना पुलिस ने पकड़ा है 18 जुलाई को थाना प्रभारी बृजमोहन भदोरिया ने बताया, 16 जुलाई को फरियादी मोहन ग्वाल ने 9 से 13 जुलाई के बीच घर में सोने चांदी के जेवर चोरी की रिपोर्ट की। 17 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर पूरा चोरी का माल बरामद किया। दो फरार साथियों की तलाश है।