गौरीगंज थाना क्षेत्र चंदईपुर गांव में बीते 27 अगस्त बुधवार को मां लखराजी और बेटी अमिता ने 55 वर्षीय अधेड़ पिता राम अंजोर पर लाठी डंडों व बांके से हमला कर राम अंजोर को मौत के घाट उतार दिया था। वही राम अंजोर की हत्या में एक नया मोड सामने आया है।भतीजे व ग्राम प्रधान दिनेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार .... मृतक राम अंजोर की बेटी का एक सिपाही से अवैध संबंध था